प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सिरीज़ आश्रम (Aashram) जो धर्म गुरु बाबा राम रहीम की कहानी पर आधारित है, जो डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक थे। इसमे बॉबी देवोल जो बाबा राम रहीम की किरदार मे दिख रहे हैं। इस वेब सिरीज़ मे फिल्म निर्देसक प्रकाश झा ने राजनित और सामाजिक समस्याओं का खुलासा किया है।
इसमे जो सौंवाद हैं ओ बड़े निराले है बस उसी को मई यहा पर प्रस्तुत
कर रहा हूँ।
1- "एक रूप...महा स्वरुप"
2- "मैं
आप सब को मोक्ष की राह पे ले जौनागा...जपणाम! जबनाम!" -बॉबी देओल
3- "मैं उपदेश नहीं ....सन्देश देता हूँ...शांति का" -बॉबी देओल
4- "सौप दो अपना सब....मोह माया, मन, धन-तन, सब...फिर देखो...कैसा आनंद मिलता है"-बॉबी देओल
5- "वो रहस्य ही क्या..जोह इतनी जल्दी पता चल जाये" -बॉबी देओल
6- "कब तक बर्बाद होते रहोगे...जीते जी स्वर्ग में जीने का मौका मिल रहा है" -बॉबी देओल
अगर
आप इस वेब सिरीज़ को देखना चाहते है तो MX Player पर मुफ्त
मे देख सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें