अधिकतर पुरुषों और महिलाओं दोनों का यह मानना है कि अगर ज्यादा दिन तक सेक्स नहीं किया जाये तो महिलाओं की वैजाइना पहले की तरह टाइट हो जाती है। कई लोग इस बात को सही मानते हैं वहीँ कई लोगों का मानना है की यह बात गलत है।
इसे समझने से पहले आपको वैजाइना के बारे में कुछ अन्य बाते जानना ज़रूरी है ;
- योनि की मांसपेशियां प्राकृतिक रूप से ही बहुत लचीली होती हैं और इनमें कितना भी खिंचाव हो जाए फिर भी इनके लचीलेपन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
- एक बार हायमेन के टूटने के बाद वैजाइना सिकुड़ जाती है फिर सेक्स के दौरान उत्तेजित होने पर उसमें फैलाव होता है लेकिन सेक्स के ख़त्म होते ही वह फिर से अपने पुरानी अवस्था में आ जाती है।
- सेक्सुअल हेल्थ फिजिशियन एंड मेडिकल सेक्स थेरेपिस्ट डॉ. विजयसारथी रामनाथन के अनुसार, लगातार लगभग दो सालों तक नियमित सेक्स करने से वैजाइना थोड़ी ढ़ीली पड़ जाती है।
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ..
बहुत से लोग यह गलत धारणा रखते हैं कि जो महिलाएं कम सेक्स करती हैं उनकी योनि 'टाइट' होती है, और जो महिलाएं अधिक सेक्स करती हैं उनकी योनि 'ढीली' होती है 😂
लेकिन यह पूरी तरह से गलत धारणा है…!